
जानकारी के मुताबिक मंत्री जालम सिंह एक कार्यक्रम से धार से भोपाल लौट रहे थे। रात करीब ढाई के वीआईपी रोड से इन कार सवार चार युवकों ने उनका पीछा किया और वे बार-बार हॉर्न बजाकर ओवरटेक करके उन्हें परेशान करते रहे। जब मंत्री जालम सिंह अपने बंगले पहुंचे तो इन युवकों ने उनकी कार के सामने अपनी कार खड़ी कर दी और मंत्री के ड्रायवर से मारपीट शुरू कर दी।
बंगले में मौजूद लोगों को इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने इन युवकों को रोका और पुलिस बुला ली। कार में सवार युवकों के नाम सुनील, समर, सतेंद्र और हेमंत तिवारी बताए गए हैं। चारों लोग होशंगाबाद जिले के रहने वाले हैं, और रेत खनन का काम करते हैं और प्रभावशाली लोगों से जुड़े हैं। मंत्री के विवाद होने की खबर लगते ही आला अफसर रात में ही टीटी नगर थाने पहुंच गए थे। जहां रात साढ़े तीन बजे तक हंगामा और अफरा-तफरी मची रही। चारों युवकों पर शराब पीकर वाहन चलाने और गाली-गलौच का मामला दर्ज किया और बाद में जमानत पर थाने से छोड़ दिया।
हाईप्रोफाइल विवाद थाने के कैमरे में कैद
शराब के नशे में घुत चारों युवकों और मंत्री के बीच थाने में पुलिस अफसरों के सामने ड्रामा चलता रहा। ये घटना थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस अधिकारी आज थाने में लगे कैमरों के फुटेज भी देखेंगे। विवाद को देखते हुए पुलिस ने शराब के नशे में चूर युवकों पर कार्रवाई की। बताया जाता है कि दूसरा पक्ष भी भाजपा नेताओं से जुड़ा हुआ है। देर रात तक थाने में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा था।