
जो हो सकता है वह किया जा रहा है
सांसद ने कहा-'मुझे राजनीति में 40 साल हो गए। मुझे पता है कि राज्य के कुछ हिस्सों में पानी का संकट है। इस समस्या के हल के लिए जगह-जगह नए पंप और मशीन लगाई जा रही है। जो हम से हो सकता है कर रहे हैं। हालांकि यह संभव नहीं कि घर-घर हाथ में पानी का गिलास लेकर जाएं। यहां की जनता सालों से जल संकट झेल रही है, अगर कुछ और माह इंतजार कर लेंगे तो कोई पहाड़ नहीं टूट पड़ेगा।
क्या जनता इंतजार नहीं कर सकती?
यादव ने पत्रकारों के सवाल पर कहा, 'मेरे संसदीय क्षेत्र में 825 पंचायतें ऐसी हैं जहां की समस्या कोई नहीं सुलझा सकते।' सांसद से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर सवाल करने पर कहा, 'नल-जल योजना पर काम चल रहा है। क्या जनता और चार पांच महीने पानी के लिए इंतजार नहीं कर सकती? सांसद लक्ष्मी नारायण यादव सागर जिले के जासी कस्बे में उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस सिलेंडर वितरण कार्यक्रम में पहुंचे थे।