59 का पेट्रोल 80 में और 56 का डीजल 69 रुपए में बेच रही है शिवराज सिंह सरकार | MP NEWS

भोपाल। क्या आपको पता है जनता के लिए सब कुछ न्यौछावर कर देने की कसम खाने वाली सरकार आपके 1 लीटर पेट्रोल पर कितना पैसा कमा रही है। जी हां, जो पेट्रोल आपको आज 80 रुपए का मिल रहा है, शिवराज सरकार को 59 रुपए का पड़ता है। इसमें पेट्रोलियम कंपनी का मुनाफा और मोदी सरकार का टैक्स शामिल है। बावजूद इसके शिवराज सिह सरकार इस पर 3 तरह के टैक्स लगा रही है और करीब 20 रुपए आपकी जेब से वसूल रही है। इसमें से फिक्स टैक्स तो ऐसा है जो कीमत कम होने की स्थिति में राजस्व घाटा बचाने के लिए लगाया था परंतु कीमतें बढ़ने के बाद भी वसूला जा रहा है। याद दिला दें कि यह वही शिवराज सिंह चौहान हैं, जिन्होंने यूपीए सरकार के समय पेट्रोल के दाम बढ़ने पर मुख्यमंत्री रहते हुए साइकल चलाकर मूल्यवृद्धि का विरोध किया था। 

पेट्रोल पर 20.3 रुपए टैक्स
मंगलवार को इंदौर में पेट्रोल की कीमत 80.27 रुपए प्रति लीटर है। इसमें सरकार ने 28 फीसदी वैट और एक फीसदी सेस के 17.371 रुपए वसूले हैं। वहीं तीन रुपए अतिरिक्त भी जोड़ा है। इसी प्रकार डीजल पर वैट के रूप में 22 फीसदी और सेस के एक फीसदी अर्थात कुल 23 फीसदी का टैक्स लगाया है जो कि प्रति लीटर 13 रुपए होता है।

मप्र सरकार को पेट्रोल 59.9 और डीजल 56.5 रुपए लीटर में मिलता है
मप्र सरकार को पेट्रोल 59.9 रुपए प्रति लीटर और डीजल 56.5 रुपए प्रति लीटर की दर से पेट्रोलियम कंपनियां उपलब्ध करवाती हैं। इसे बेस रेट कहा जाता है। इस बेस रेट पर ही प्रदेश सरकार वैट सहित अन्य शुल्क लगाती है।

5 फीसदी की कमी से मिलेगी बड़ी राहत
मप्र सरकार पेट्रोल पर 29 फीसदी टैक्स (28 फीसदी वैट और 1 फीसदी सेस) के साथ ही 3 रुपए अतिरिक्त शुल्क प्रति लीटर लगा रही है। यदि शिवराज सरकार पेट्रोल पर लगाने वाले वैट की दर को 5 फीसदी घटाकर 23 फीसदी कर दे तो पेट्राेल की कीमत में 3 रुपए प्रति लीटर की कमी आएगी। वहीं डीजल पर वैट की दर को 22 फीसदी से घटाकर 17 फीसदी कर दे तो डीजल भी 2.82 रुपए सस्ता हो जाएगा।

कीमत का 34 फीसदी हिस्सा टैक्स
प्रदेश सरकार के लिए पेट्रोल की बेस कीमत 59.899 रुपए है, जबकि वैट, सेस और अतिरिक्त शुल्क लगाने के बाद मप्र में इसकी कीमत 80.27 रुपए प्रति लीटर हो गई। इस प्रकार प्रदेश सरकार पेट्रोल पर टैक्स के रूप में 20.37 रुपए वसूल रही है, जो की पेट्रोल की प्रति लीटर कीमत का 34 फीसदी होता है।

जनवरी से अब तक 5 रुपए महंगा हो गया है
जनवरी 2018 से लेकर अब तक मप्र में पेट्रोल की कीमत 5.28 रुपए प्रति लीटर बढ़ गई है। वहीं डीजल तो 7.05 रुपए प्रति लीटर तक महंगा हो गया है। एक जनवरी 2018 को इंदौर में पेट्रोल की कीमत 74.99 रुपए थी जबकि डीजल का भाव 62.44 रुपए प्रति लीटर था। वर्तमान में पेट्रोल 80.27 रुपए और डीजल 69.49 रुपए पर पहुंच गया है।

टैक्स का गणित
वर्तमान में प्रदेश सराकर पेट्रोल पर 28 फीसदी वैट, एक फीसदी सेस और 3 रुपए प्रति लीटर अतिरिक्त शुल्क वसूल रही है।
इसी प्रकार डीजल पर 22 फीसदी वैट और एक फीसदी सेस वसूला जा रहा है।
मप्र सरकार को पेट्रोल 59.9 रुपए प्रति लीटर और डीजल 56.5 रुपए प्रति लीटर की दर से पेट्रोलियम कंपनियां उपलब्ध करती है। इसे बेस रेट कहा जाता है। इस बेस रेट पर ही प्रदेश सरकार वैट सहित अन्य शुल्क लगाती है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !