3 साल की रेप पीड़िता के मेडिकल पर डॉक्टर के लिए पुलिस ने मांगी रिश्वत | MP NEWS

भोपाल। क्या मध्यप्रदेश के सरकारी अस्पतालों में रेप पीड़िताओं के MEDICAL कराने पर भी रिश्वत लगती है। यदि रिश्वत ना दो तो मेडिकल रिपोर्ट टाइम पर नहीं मिलती। मेडिकल कराने के लिए भी 3-4 दिन का इंतजार करना पड़ता है। सवाल इसलिए क्योंकि इस तरह का एक मामला छतरपुर से आ रहा है। मात्र 3 साल की मासूम के साथ हुए रेप के मामले में MLC कराने आई महिला पुलिस कर्मचारी ने रेप पीड़िता के पिता से 500 रुपए की मांग की। बताया कि ये पैसे DOCTOR को देने पड़ते हैं। नहीं देंगे तो वो ना तो टाइम पर MLC करेंगे ना ही रिपोर्ट देंगे। 

एएसपी जयराज कुबेर के अनुसार राजनगर थाना क्षेत्र के खटकाया मोहल्ला में बच्ची को सोता देख आरोपी तौफीक खान घर में घुस गया और दुष्कर्म किया। जब वह निकलने लगा तो पड़ोसी ने उसे देख लिया। बच्ची के रोने से उसे शक हुआ तो उसने शोर मचाते हुए आरोपी को पकड़ लिया। शोर-शराबा सुनकर बच्ची की मां वहां पहुंची और अंदर जाकर देखा तो बच्ची बुरी हालत में रो रही थी। घटना के बाद लोगों ने आरोपी को पकड़कर जमकर पीटा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376, 450 ,3/4,5 पाक्सो एक्ट के तहत मामला कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

MLC कराने गए तो मांगी रिश्वत
रेप पीड़ित बच्ची के पिता का आरोप है कि जिला अस्पताल MLC (मेडिकल) कराने साथ आई थाना पुलिस की महिला आरक्षक ने 500 रुपये रिश्वत मांगी। महिला आरक्षक ने कहा कि पैसे डॉक्टर साहब को देने पड़ेंगे, नहीं तो डॉक्टर जांच में समय लगाएंगे और बच्ची को 3-4 दिन तक यहीं रुकना पड़ेगा। उन्होंने रुपए नहीं होने का हवाला देकर मना कर दिया।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!