
सेट टॉप बॉक्स की बुकिंग कन्फर्म करने के लिए यूजर्स को 499 रुपए का भुगतान करना होगा। इसके बाद सेट टॉप बॉक्स और आउटडोर यूनिट प्राप्त होने पर 1500 रुपए का अतिरिक्त भुगतान करना होगा। वहीं इसका जब इंस्टॉलेशन कराना होगा तो 250 रुपए उसके लिए अलग से देने होंगे। एक साल बाद जब फ्री पे-चैनल्स की अवधि समाप्त हो जाएगी तब ग्राहकों को दूसरे साल से प्रति माह 300 रुपए से सेट टॉप बॉक्स रिचार्ज कराना होगा।
इसके बाद दो साल तक हर महीने 300 रुपए का रिचार्ज कराने के बाद ग्राहकों को 2000 रुपए का कैशबैक दिया जाएगा। इसका मतलब है कि ग्राहकों को सेट टॉप बॉक्स को खरीदने के तीन साल बाद कैशबैक मिलेगा। यह कैशबैक एकाउंट रिचार्ज वैल्यू के रूप में मिलेगा। रिलायंस बिग टीवी के निदेशक विजेंद्र सिंह ने एक बयान में कहा कि रिलायंस बिग टीवी एक नई शुरुआत के लिए तैयार है, जो भारतीयों के टीवी सेट्स से मनोरंजन प्राप्त करने का तरीका बदल कर रख देगा।
अभी बुक करने के लिए यहां क्लिक करें