
क्या है बहुविवाह प्रथा
बहुविवाह मुस्लिम पुरूषों को एक समय में एक से ज्यादा महिलाओं से विवाह करने की अनुमति देता है। पुरुष एक साथ दो या इससे अधिक महिलाओं से विवाह कर उन्हे पत्नी के रूप में स्वीकार करता है परंतु यह अधिकार महिलाओं को नहीं दिया गया है। इस प्रथा का विरोध करने वालों का कहना है कि भारत में एक विवाह की परंपरा है और यह सारी दुनिया में सर्वमान्य है। बहुविवाह प्रथा मुस्लिम समाज में पुरुषों को अतिरिक्त शक्ति प्रदान करती है और महिलाओं को कमजोर बनाती है।
निकाह हलाला प्रथा क्या है
निकाह हलाला ऐसी प्रथा है जिसमें पति द्वारा तलाक दिये जाने के बाद यदि पत्नी अपने पति के साथ फिर से अपने वैवाहिक जीवन प्रारंभ करना चाहती है तो यह प्रक्रिया काफी अजीब सी हो जाती है। प्रथा के अनुसार यदि तलाक देने के बाद महिला का पति उसे फिर से स्वीकार करने को तैयार हो भी जाए तब भी दोनों को साथ रहने की अनुमति नहीं दी जा सकती। प्रथा के अनुसार महिला को पहले किसी अन्य पुरुष से शादी करनी होगी। इसके बाद वह अन्य पुरुष के साथ एक निर्धारित अवधि बिताएगी और फिर अन्य पुरुष को तलाक देकर अपने पति से पुनर्विवाह करेगी।