पार्टी के खिलाफ जनआक्रोश, मैं नहीं लड़ूंगा अगला चुनाव: सरताज सिंह | MP NEWS

मध्य प्रदेश मुंगावली और कोलारस उपचुनाव में बीजेपी की हार के बाज अब पार्टी में नया घमासान मच गया है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक सरताज सिंह ने उपचुनाव की हार को बीजेपी के लिए आगामी चुनाव से पहले चेतावनी बताया है. पूर्व मंत्री सरताज सिंह ने बीजेपी वाली केंद्र और राज्य सरकार का बिना नाम लिए कहा है कि मौजूदा समय में हर वर्ग में निराशा है और यहीं कारण है कि जन भावनाएं पार्टी के खिलाफ है.

सरताज सिंह ने पार्टी के हालातों को देखते हुए अब अगला चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है, वहीं उपचुनाव में बीजेपी को मिली हार पर सरताज सिंह के बयान के बाद बीजेपी सेल्फ डिफेंस में उतर आई है.बता दें कि मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के मुंगावली और शिवपुरी जिले के कोलारस उपचुनाव के नतीजों से शिवराज सिंह चौहान को झटका लगा है. 

मुंगावली में कांग्रेस के बृजेंद्र सिंह यादव ने भाजपा की बाई साहब यादव को 2124 वोटों से शिकस्त दी है. वहीं कोलारस में महेंद्र सिंह यादव ने भाजपा के देवेंद्र जैन को 8083 मतों से हराया. इन चुनाव में जीत के लिए शिवराज सिंह चौहान ने पूरी ताक झोंकी थी बावजूद इसके भाजपा सिंधिया के गढ़ को ढहाने में नाकाम रही.
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!