वक्री हुए बुध, आपकी राशि पर प्रभाव पड़ेगा: यहां पढ़ें | JYOTISH

23 मार्च से बुध ग्रह अपनी नीच राशि मे वक्री हो रहे है साथ ही 26मार्च से वक्री अवस्था मे अस्त  हो जायेंगे। बुध ग्रह विश्व व्यापार, शेयर बाजार, बाजार मे वस्तुओं की तेजी मंदी के अलावा, शिक्षा, संचार आदि के क्षेत्र मे विशेष प्रभाव रखता है। बुध ग्रह के वक्री होने से बाजार की चाल मे परिवर्तन होता है, आइये देखते है अपनी नीच राशि मीन मे बुध ग्रह का वक्री तथा अस्त होना विश्व तथा भारतीय व्यापार और सभी राशियों के लिये क्या परिणाम देने वाला है।

शेयर बाजार अचानक पलटा खायेगा, मार्केट की चाल बदलेगी।
जिन वस्तुओं मे तेजी है वहां मंदी और जहां मंदी है वहां तेजी आयेगी।
इस प्रकार की तेजी मंदी से बचने के लिये 23 मार्च के आसपास कोई सौदा न करे 26 तारीख के बाद ही देख समझकर निर्णय ले तो लाभ होगा।
कोई भी यात्रा या व्यापारिक वार्ता 26 तारीख के बाद ही करें जिससे आपको विशेष लाभ होगा।
शिक्षा,परीक्षा,प्रतियोगी परीक्षा आदि के विद्यार्थी भी इस समय पर बारीकी से नज़र रखे,क्योंकि 23से 26 के बीच आपको विशेष परिवर्तन देखने को मिलेगा।

सभी राशियों के लिये परिणाम 
मेष-शासकीय कर,बकाया, दंड तथा स्वास्थय से जुड़ी समस्याओं के निपटारे के लिये प्रयास करने पडेंगे।
वृषभ-शिक्षा, व्यापार,आर्थिक कार्यों मे लाभ प्राप्ति के योग,आमदनी के स्त्रोत शुभ परिणाम देंगे।
मिथुन-राज्यपक्ष मे पदोन्नति,अधिकारवृद्धि तथा विशेष कार्यों का योग,मान सम्मान की वृद्धि होगी।
कर्क-धर्म,राज्य से जुड़ी,उत्तरदिशा की यात्रा स्थगित करें,व्यापार के लिये समय ठीक नही।
सिंह-आर्थिक क्षेत्र मे जटिल समस्याओं के निराकरण आदि मे समय व्यतीत होगा,आर्थिक मामलो को शीघ्रता से निपटाये।
कन्या-व्यापार साझीदारी के कार्यों मे खास सफलता का योग,सहयोगी आपकी विशेष मदद करेंगे।

तुला-कर्ज,वित्तीय लेनदेन के लिये समय ठीक नही,बाहरी यात्रा के लिये समय ठीक नही।
वृश्चिक-विद्यार्थी वर्ग अपने लक्ष्य के लिये एकाग्रता का रहें,व्यर्थ का भ्रम न पाले,आर्थिक योग उत्तम।
धनु-राज्य से विशेष लाभ प्राप्ति के योग,कर्मक्षेत्र मे विशेष सफलता प्राप्ति का योग।
मकर-भाग्य पक्ष बुलंद,व्यापार शिक्षा आदि क्षेत्रों से लाभ प्राप्ति का योग,वित्तीय कार्यों मे सफलता का योग।
कुम्भ-व्यापार आर्थिक लेनदेन या किसी भी प्रकार की वार्ता मे वाणी पर नियंत्रण रखें,आर्थिक लेनदेन के लिये समय ठीक नही।
मीन-अपनी गरिमा के अनुसार बातचीत करें,नई साझीदारी या व्यापार के लिये श्रेष्ठ है।
*विशेष*-अपने निवास स्थान से उत्तरदिशा मे व्यापार आदि के लिये की गई यात्रा कष्टकारी तथा नुकसानदायक होगी,हरे कपडा न पहने,हरा अनाज वस्तुओं आदि के कारोबार मे सावधानी बरतें।
प.चंद्रशेखर नेमा"हिमांशु"
9893280184,7000460931
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!