
जैतपुर थाने में शिकायत के बाद पुलिस द्वारा कोई कदम नहीं उठाए जाने से परेशान छात्राएं पुलिस अधीक्षक से मिलीं और कार्रवाई की आस में सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
छात्राओं ने जब शिक्षक की शिकायत की तो उस दौरान शिक्षक स्कूल में ही मौजूद था लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ने की जहमत नहीं उठाई। पीड़ित छात्राओं को कार्रवाई नहीं होने पर सीएम हेल्पलाइन का सहारा लेना पड़ा, जिसके बाद शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज हुआ। इसी दौरान शिक्षक मौका देखकर फरार हो गया। इस घटना में पुलिस की निष्क्रयता सामने आई है। जिसके चलते पीड़ित छत्राओं को समय पर न्याय नहीं मिल सका और आरोपी शिक्षक पुलिस की गिरफ्त से दूर है।