
इंडियन एक्सप्रेस के सूत्रों के मुताबिक, "रानी की साथ अचानक शूटिंग कैंसिल करने की बात से पूरी टीम सकते में हैं. कपिल से बहुत उम्मीदें जुड़ी हुई हैं. यह उनकी दूसरी पारी है, इस वजह से उन्हें ज्यादा सावधान होना चाहिए. वह लोगों की नजरों में हैं, इसलिए उन्हें अपने काम को गंभीरता से लेना चाहिए ."
याद दिला दें कि हाल ही में ऐसे खबरें आई थीं कि कपिल शर्मा ने फिल्म 'बागी 2' के स्टार्स टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी के साथ शूटिंग कैंसिल कर दी. इसपर सफाई देते हुए कपिल शर्मा ने कहा कि टाइगर और दिशा के साथ कोई शूट शेड्यूल ही नहीं किया गया था. कॉमेडियन ने ट्विटर पर लिखा, "टाइगर दूसरे एपिसोड की शूटिंग नहीं करने वाले थे, ऐसे में शूट कैंसिल होने का सवाल ही नहीं पैदा होता. कुछ तो ऑथेंटिक रखा करो यार. ट्विटर क्या अब सफाई देने के लिए रह गया है. टाइगर (श्रॉफ) भाई को शुभकामनाएं, 'बागी 2' के साथ जल्द मिलेंगे."
मालूम हो कि पिछले साल कपिल शर्मा जमकर विवादों में रहे. ऑस्ट्रेलिया टूर से लौटते वक्त फ्लाइट में सुनील ग्रोवर के साथ हुआ उनका झगड़ा खूब विवादित रहा. इसके बाद सुनील ने कपिल के शो से अलविदा कह दिया था. कपिल के बारे में ऐसा भी कहा गया कि उन्होंने कई बड़े स्टार्स को शूटिंग किए बिना लौटाया, इसमें शाहरुख खान, अजय देवगन, अर्जुन कपूर, अनिल कपूर जैसे स्टार्स शामिल रहे.