
28 सितम्बर को रिलीज़ होने वाली यह फिल्म मेक इन इंडिया की थीम को लेकर बन रही है, शूटिंग के दौरान लगभग बीस पुलिसकर्मियों के सतत सुरक्षा फिल्म की टीम काम कर रही है,अपने कहते कलाकारों को देखने के लिए उनके फैंस घंटों शूटिंग स्थल पर जमे हुए है। यशराज प्रोडक्शन की फिल्म 'सुई धागा' का एक महीने का शूटिंग शेड्यूल चंदेरी में चल रहा था। वहां की शूटिंग अंतिम स्टेज पर पहुंच चुकी है। अनुष्का और वरुण दोनों मंगलवार को सुबह मुंबई से भोपाल पहुंचे हैं।
सोमवार को वरुण धवन की आने वाली फिल्म 'अक्टूबर' का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जबकि उनकी को-स्टार अनुष्का शर्मा शूटिंग से फुरसत मिलते ही अपने पति और टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली के साथ क्वालिटी टाइम बिताने मुंबई पहुंची थीं।