
क्या कहती है टेक्नोलॉजी
एंड्राइड फोन स्लो और हैंग होने की वजह से भी काफी बदनाम है। इसी वजह से काफी लोग अपने मोबाइल में रैम क्लीनर एप्प इनस्टॉल कर लेते हैं और सोचते हैं की इससे उनके फोन की स्पीड बढ़ेगी। लेकिन होता इससे उलट ही है। फोन फास्ट होने के बजाए और स्लो हो जाता है। यह एप फोन के प्रोसेसर पर विपरीत प्रभाव डालता है। जब आप किसी एप को इस्तेमाल नहीं करते तो वह बैकग्राउंड में फ्रीज हो जाता है और ये बहुत ही कम मात्र में मेमोरी लेता हैं।
ये मेमरी रैम में कैश्ड हो जाती है ताकि अगली बार इन आप इन एप को तेजी से ओपन कर सकें, लेकिन रेम क्लीनर के रेम क्लीन करने की वजह से फोन को इन एप्स को दुबारा से चालू करना पड़ता है, जिससे आपका फोन बहुत स्लो हो जाता है। ये एक बहुत ही आम धारणा है कि फोन को ज्यादा चार्ज करने से उसकी बैटरी खराब हो जाती है लेकिन ऐसा होता कुछ नहीं है। स्मार्टफोन बैटरी फुल चार्ज होने के बाद आने वाले करंट को बैटरी तक नहीं जाने देते ताकि उसकी सेहत पर कोई विपरीत प्रभाव ना हो।