PANNA के बारातियों की बस CHHATARPUR नदी में जा गिरी | CRIME NEWS

भोपाल। छतरपुर में सोमवार देररात बरातियों से भरी एक पलटने से करीब दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसा बमीठा थाना क्षेत्र के बमीठा-झमटुली पर हुआ। यहां बस तेजगति से दौड़ रही थी, अचानक बस अनियंत्रित हो गई और पुरवा के पास नदी में गिर गई। हादसे के बाद यहां से गुजर रहे लोगों ने तत्काल 100 डायल को सूचना दी और घायलों की मदद में लग गए।

मिली जानकारी के मुताबिक बारात पन्ना जिले के पहाड़ी खैरा गांव से छतरपुर जिले के कुकरेला के बिजावर जा रही थी। बमीठा-झमटुली पर खाली सड़क देख ड्राइवर ने बस की गति बढ़ा दी। ओटा पुरवा के पास स्थित नदी के पहले ड्राइवर बस से संतुलन खो बैठा और बस नदी में पलटी खा गई।

हादसे के बाद यहां से गुजर रहे लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और घायलों को बस से बाहर निकाला। मौके पर पहुंची 108 ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया है।
ये हुए घायल
गजराज सिंह, कुंजल सिंह, कारण सिंह, गंभीर सिंह, लखन सिंह, नत्थू सिंह, विन्द्रावन, प्यारे लाल यादव, जो पहाड़ी खैरा निवासी सहित करीब 2 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!