
'मिड डे' की रिपोर्ट के मुताबिक, सिंहगढ़ किले में घूमने आए ट्रैकर्स के एक दल ने आरोपी को ऐसा करने से मना भी किया, लेकिन आरोपी नहीं माना और उसने कपड़े पहनने से इनकार कर दिया. सबसे मजेदार यह है कि जब उससे बार-बार कहा गया कि वह कपड़ा पहन ले तो उसने कहा कि उसे डॉक्टरों ने बताया है कि उसके शरीर में विटामिन डी कमी है और उसकी पूर्ति के लिए उसे धूप सेंकने की सलाह दी गई है.
आरोपी जब किसी तरह नहीं माना तो कुछ लोगों ने उसे अपनी धार्मिक भावनाएं आहत करने को लेकर जमकर लताड़ा. लताड़े जाने के बाद अचानक वह उठा और तेजी से कमरे के अंदर चला गया. कुछ लोगों ने आरोपी की निर्वस्त्र होकर धूप सेंकते हुए वीडियो भी बना ली और सोशल नेटवर्क पर शेयर कर दिया. विभिन्न सोशल प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी पुणे से सटे वानोव्री का रहने वाला है और हवेली पुलिस थाने में उसके खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने और महिलाओं की मर्यादा भंग करने के आरोपों में केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को आज कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा.