खबर का असर: फार्मासिस्ट सहित संयुक्त भर्ती परीक्षा के रिजल्ट घोषित | MP NEWS

भोपाल। भोपाल समाचार डॉट कॉम की खबर का एक बार फिर असर हुआ है। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने समूह पांच के तहत फार्मासिस्ट व रेडियोग्राफर सहित अन्य पदों के लिए आयोजित संयुक्त भर्ती परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। BHOPALSAMACHAR.COM ने 23 जनवरी को यह मुद्दा उठाया था (MPPEB ने 9 माह से अटका रखे हैं परीक्षा परिणाम)।  इसके लिए 38 हजार 177 आवेदकों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे। आवश्यक संख्या में पात्र उम्मीदवार उपलब्ध नहीं होने और नियमों में खाली पदों के परिवर्तन संबंधी स्पष्ट निर्देश उपलब्ध नहीं होने के कारण कुछ श्रेणी व संवर्ग में खाली पदों को परिवर्तित कर नहीं भरा गया है। 

एक अभ्यर्थी ने यह मुद्दा उठाया। उसने भोपाल समाचार डॉट कॉम को किए ईमेल में लिखा कि: महोदय, मैं मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा अप्रैल 2017 में आयोजित समूह 5 की भर्ती परीक्षा का अभ्यर्थी हूँ। उक्त परीक्षा का परिणाम आज दिनांक 22/01/2018 तक घोषित नही हुआ है उक्त सम्बन्ध में समस्त जानकारी निम्नुसार हैं :-
1.  भर्ती परीक्षा का नाम – समूह 5 संयुक्त भर्ती परीक्षा (10+2) फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन एवं अन्य 2017
2.  विज्ञप्ति प्रकाशन की दिनांक – 27/02/2017
3.  फॉर्म भरने की तिथि – 27/02/2017 से 13/03/2017 तक
4.  परीक्षा की तिथि – 15/04/2017 से 20/04/2017 तक
5.  परीक्षा परिणाम की तिथि – परिणाम घोषित नही हुआ

उक्त जानकारी के सम्बन्ध में परीक्षा परिणाम के लिय जब मध्यप्रदेश PEB से जानकारी ली गयी तो कोई सन्तोषजनक जानकारी नही मिली। उक्त परीक्षा के 9 माह हो जाने के पश्चात् समस्त अभ्यर्थी अत्यन्त मानसिक रूप से परेशान हैं। MP PEB के 2018 के कैलेन्डर में पुन: भर्ती परीक्षा के आयोजन के होने कि जानकारी दी गयी है। अब समस्त अभ्यर्थी इस पशोपेश में है कि 2017 की परीक्षा परिणाम का इन्तजार करें या 2018 में होने वाली परीक्षा की तैयारी करें। इस समबन्ध में सम्पादक महोदय भोपाल समाचार के माध्यम से यह मुद्दा उठायेंगे तो मुझे पूर्ण विश्वास हैं कि परिणाम जल्दी घोषित होगा मैं भोपाल समाचार का नियमित पाठक हूँ मुझे आप पर सम्पूर्ण विश्वास हैं।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !