MLA हेमंत कटारे के खिलाफ रेप की FIR दर्ज | HEMANT KATARE RAPE FIR

भोपाल। हनी ट्रैप मामले में पत्रकारिता की छात्रा को गिरफ्तार करवाने वाले कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे के खिलाफ उसी युवती के साथ बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है। बताया गया है कि जेल में बंद छात्रा ने डीआईजी के नाम शिकायत भेजकर बताया था कि उसका यौन शोषण किया गया है। (ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए BHOPALSAMACHAR.COM) प्रारंभिक जांच के बाद महिला थाने में ज्योतिरादित्य सिंधिया के नजदीकी नेता एवं भिंड जिले की अटेर विधानसभा से विधायक हेमंत कटारे के खिलाफ धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। मामला गुरुवार देर रात को महिला थाने में दर्ज किया गया। 

कटारे ने मोबाइल सरेंडर किया
ब्लैकमेलिंग मामले में भोपाल क्राइम ब्रांच अब कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे के मोबाइल की पड़ताल करना चाहती है। क्राइम ब्रांच 26 जनवरी से लगातार विधायक हेमंत कटारे से उनका मोबाइल मांग रही थी परंतु कटारे ने मोबाइल उपलब्ध नहीं कराया। जब उनके आवास पर नोटिस चस्पा किया गया और मामला मीडिया तक पहुंचा तो कटारे ने अपने मोबाइल सरेंडर कर है। मोबाइल फोन जब्त करने के बाद क्राइम ब्रांच छात्रा और कटारे के मोबाइल के कंटेंट का मिलान करेगी. साथ ही मोबाइल में मामले से जुड़े डाटा की भी जांच करेगी। फारेंसिंग जांच में यह भी पता लगाया जाएगा कि कहीं मोबाइल को पूरी तरह से 6 लेवल फार्मेट तो नहीं किया जा चुका है। ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए BHOPALSAMACHAR.COM

बयान दर्ज कराने में आनाकानी कर रहे हैं कटारे
विधायक हेमंत कटारे ने युवती के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का मामला तो दर्ज करवा दिया परंतु बयान दर्ज कराने में लगातार आनाकानी कर रहे हैं। क्राइम ब्रांच 26 जनवरी से उन्हे हर रोज बुला रही है, वो आने का आश्वासन भी देते हैं, अधिकारी इंतजार करते रहते हैं परंतु कटारे नहीं आते। अंतत: परेशान होकर क्राइम ब्रांच ने उनके आवास पर नोटिस चस्पा कर दिया था। ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए BHOPALSAMACHAR.COM
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!