
कटारे ने मोबाइल सरेंडर किया
ब्लैकमेलिंग मामले में भोपाल क्राइम ब्रांच अब कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे के मोबाइल की पड़ताल करना चाहती है। क्राइम ब्रांच 26 जनवरी से लगातार विधायक हेमंत कटारे से उनका मोबाइल मांग रही थी परंतु कटारे ने मोबाइल उपलब्ध नहीं कराया। जब उनके आवास पर नोटिस चस्पा किया गया और मामला मीडिया तक पहुंचा तो कटारे ने अपने मोबाइल सरेंडर कर है। मोबाइल फोन जब्त करने के बाद क्राइम ब्रांच छात्रा और कटारे के मोबाइल के कंटेंट का मिलान करेगी. साथ ही मोबाइल में मामले से जुड़े डाटा की भी जांच करेगी। फारेंसिंग जांच में यह भी पता लगाया जाएगा कि कहीं मोबाइल को पूरी तरह से 6 लेवल फार्मेट तो नहीं किया जा चुका है। ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए BHOPALSAMACHAR.COM
बयान दर्ज कराने में आनाकानी कर रहे हैं कटारे
विधायक हेमंत कटारे ने युवती के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का मामला तो दर्ज करवा दिया परंतु बयान दर्ज कराने में लगातार आनाकानी कर रहे हैं। क्राइम ब्रांच 26 जनवरी से उन्हे हर रोज बुला रही है, वो आने का आश्वासन भी देते हैं, अधिकारी इंतजार करते रहते हैं परंतु कटारे नहीं आते। अंतत: परेशान होकर क्राइम ब्रांच ने उनके आवास पर नोटिस चस्पा कर दिया था। ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए BHOPALSAMACHAR.COM