सिंधिया समर्थक विधायक: माँ का अपहरण, बेटी का रेप: FIR | NATIONAL NEWS

भोपाल। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी टीम के अहम सदस्य एवं मप्र में कांग्रेस की ओर से सीएम कैंडिडेटशिप के दावेदार ज्योतिरादित्य सिंधिया (JYOTIRADITYA SCINDIA) की टीम के MLA HEMANT KATARE के खिलाफ एक छात्रा के यौन शोषण और उसकी माँ के अपहरण का मामला दर्ज किया गया है। इससे पहले कटारे ने इसी छात्रा पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाते हुए खुद को हनीट्रेप का शिकार बताया था। पीड़ित युवती इसी मामले में जेल में है। 

कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे हनीट्रेप मामला अब नया मोड़ ले गया है। कल तक विधायक कटारे को पीड़ित और युवती को ब्लैकमेलिंग की आरोपी दर्ज किया गया था। युवती की माँ का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें उसने बयान दिया था कि विधायक कटारे के उनकी बेटी से कोई रिश्ता नहीं थे। भाजपा नेता विक्रमजीत सिंह के कहने पर उसने विधायक कटारे से रिश्ते होने का वीडियो जारी किया था। जेल में बंद युवती की माँ का यह वीडियो खुद विधायक कटारे ने भी पब्लिक किया था। अब तक माना जा रहा था कि कटारे को फंसाया गया है। 

परंतु गुरूवार की सुबह से रात तक माहौल कटारे के खिलाफ चला गया। सुबह पता चला कि जिस मामले में विधायक कटारे फरियादी हैं, 26 जनवरी से लगातार बयान दर्ज कराने में आनाकानी कर रहे हैं। क्राइम ब्रांच को फरियादी विधायक के आवास पर नोटिस चस्पा करना पड़ा। खुद को हनीट्रेप का शिकार बताने वाले विधायक कटारे फोरेंसिक जांच के लिए अपना मोबाइल देने में भी आनाकानी करते रहे। इससे कटारे की स्थिति संदिग्ध हो गई। रात होते होते खबर आई कि विधायक कटारे के खिलाफ एक साथ 2 एफआईआर दर्ज हुईं। 

बजरिया थाने में युवती की माँ ने विधायक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि विधायक कटारे ने उनका अपहरण करवाया और जबरन वो वीडियो जारी करवाया जिसमें उन्होंने कटारे को निर्दोष बताया था। इधर जेल में बंद युवती ने डीआईजी को शिकायत भेजी और बताया कि किस तरह से विधायक कटारे ने उसका यौनशोषण किया था। महिला थाने ने प्रारंभिक जांच के बाद विधाय के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!