
कोलारस में कांग्रेस प्रत्याशी का पर्चा दाखिल कराने पहुंचे दिग्गजों में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह भी शामिल थे। मीडिया ने जब सवाल किया कि आपको सीएम कैंडिडेट के लिए सिंधिया के नाम पर आपत्ति क्यों है तो अजय सिंह ने कहा 'आप सरकार बनवा दो, फिर जिसको चाहो, आप बनवा लो। सिंधिया के नाम पर आपत्ति के सवाल पर अजय सिंह ने कहा कि मुझे किसी के नाम पर आपत्ति नहीं है।
बता दें कि अजय सिंह चुरहट राजघराने से आते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह उनके पिता हैं। जबकि ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर राजघराने से आते हैं और माधवराव सिंधिया उनके पिता हैं। चुरहट और ग्वालियर राजघरानों में मित्रता की कहानियां सुनाई नहीं देतीं, अलबत्ता अर्जुन सिंह ने कुछ इस तरह की चालें चलीं कि माधवराव सिंधिया कभी सीएम नहीं बन पाए। एक बार तो राजीव गांधी ने माधवराव सिंधिया को भोपाल भेज दिया था। नाम का ऐलान होना शेष था लेकिन अर्जुन सिंह ने ऐसी चाल चली कि राजीव गांधी भी कुछ नहीं कर पाए। कहा जा रहा है कि अजय सिंह भी अपने पिता के रिश्ते निभा रहे हैं।