
मिली जानकारी अनुसार 21 फरवरी की रात जबलपुर के गल्ला मंड़ी स्थित एक अनाज दुकान में चोर ने घुसने की कोशिश की थी। चोर ने दुकान में घुसने के लिए छत को कटर से काटा था। चोर छत को काटने के बाद दुकान में उतरने लगा, लेकिन वह नीचे तक नहीं आ पाया। चोर बीच छत पर लोहे की रॉड से लटक गया था। छत में फंसा चोर निकलने को रातभर कोशिश करता रहा, लेकिन वह सफल नहीं हो पाया।
सुबह जब दुकान मालिक ने गेट खोला तो चोर को लटका पाया। इसके बाद उसने पुलिस और आस-पड़ोस वालों को सूचना दी। मौके पर पहुंची बेलबाग पुलिस ने चोर को बड़ा मशक्कत के बाद नीचे उतारा और थाने ले गई।