
पिछले साल के स्वच्छता के सर्वे में देश में मध्यप्रदेश के 22 शहरों ने स्थान बनाया था। इंदौर नंबर एक और भोपाल नंबर दो पर है। अब भोपाल को नंबर वन बनाने का संकल्प लें।मुख्यंमत्री शिवराज सिंह मशहूर अदाकारा श्रीदेवी के निधन पर भी दुख जताया। सीएम ने कहा कि एक बड़ी औऱ उम्दा अदाकारा हमारे बीच नहीं रही।
सीएम शिवराज सिंह ने श्रीदेवी को श्रंद्धांजलि दी। कम उम्र में दुनिया छोड़कर चले जाना दुखद है।सीएम ने कहा कि अदाकारा का यूं दुनिया से चले जाना कला जगत के लिए बड़ी क्षति है। कपड़ा मिल में आगजनी मामले में भी अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj ने स्वच्छ भारत अभियान में लिया हिस्सा pic.twitter.com/sWXRFuQZ1i— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) February 25, 2018