
पीएम मोदी ने लोगों से एक वंश के नेतृत्व वाली सरकार और 'विकासोन्मुखी' राजग सरकार के कामकाज की तुलना करने को कहा। उन्होंने बीजेपी द्वारा आयोजित एक जनसभा में जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की सरकारों का परोक्ष तौर पर उल्लेख करते हुए कहा, "एक परिवार ने 48 वर्षों तक देश पर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तरीके से शासन किया." उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ राजग सरकार है जो इस साल मई में अपने 48 महीने (चार साल) पूरे करेगी।
Our first PM governed this nation for 17 years. His daughter did that for 14 years. Then her *son held the post of PM for 5 years. In last 10 years from 2004-14 you saw how the family governed the nation through remote control: PM Modi