
जानकारी अनुसार सिहोरा थाना के NH7 उल्दना के पास कटनी की ओर से आ रही स्विफ्ट कार CG-04 DD 9909 का टायर बस्ट हो गया लेकिन कार की रफ्तार बहुत ही तेज होने के कारण हाइवे में ही करीब 50 मीटर तक लहराते हुए सामने की ओर से आ रहे बाइक चालक अभय सिंह पिता प्रभु सिंह (50वर्ष) ग्राम मजौली (हरदुआ) निवासी को रौंदते हुए खेत मे जा पलटी जिसमे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी।
मृतक दूध का व्यवसाय करता था जो मूलतः हरियाणा निवासी था और डेरी का व्यवसाय करने के लिए यहां रहता जो घटना के समय सुबह सिहोरा से दूध बांटकर वापस लौट रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों के सामने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।