
सोमवार को विवि में कार्यपरिषद की बैठक आयोजित की गई। बैठक काम मुख्य एजेंडा भर्ती प्रक्रिया ही था। रजिस्ट्रार डॉ. सुनील पारे के अनुसार विवि टीचिंग के कुल 27 पदों पर भर्ती करने की तैयारी कर रहा है। इसमें 18 पद असिस्टेंट प्रोफेसर, 6 एसोसिएट प्रोफेसर और 3 प्रोफेसर के हैं। लेकिन भर्ती की शुरुआत केवल असिस्टेंट प्रोफेसर पदों से की जा रही है। प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पदों के लिए बाद में विज्ञापन जारी किया जाएगा।
उनका कहना है कि सभी विभागों के लिए केवल एक-एक ही पद हैं। इसीलिए इनमें आरक्षण लागू करना संभव नहीं है। नियम के अनुसार सिंगल पद पर आरक्षण का नियम लागू नहीं होता है। हालांकि, सूत्रों की माने तो विवि के निर्णय का विरोध होने की काफी संभावना है।