पाकिस्तान ने अमेरिका को दी पोल खोलने की धमकी | WORLD NEWS

नई दिल्ली। पाकिस्तान की तरफ से बड़ा बयान आया है। पाकिस्तान ने अमेरिका को पोल खोलने की धमकी दी है। ख्वाजा आसिफ, विदेश मंत्री, पाकिस्तान ने कहा कि हम राष्ट्रपति ट्रंप के ट्वीट का जल्द ही जवाब देंगे इंशाअल्लाह...हम दुनिया को सच से रूबरू कराएंगे। We will respond to President Trump's tweet shortly inshallah...Will let the world know the truth..difference between facts & fiction, tweets Pakistan Foreign Minister Khawaja Asif 

बता दें कि नए वर्ष 2018 के पहले दिन ही अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान पर शिकंजा कसने के संकेत दे दिए हैं। ट्रंप ने ट्वीट कर पाकिस्तान की आतंकवाद को संरक्षण देने की नीति पर करारा हमला बोला है। इसके साथ ही उन्होंने अमेरिका के पूर्ववर्ती शासकों को भी निशाने पर लिया है।

The United States has foolishly given Pakistan more than 33 billion dollars in aid over the last 15 years, and they have given us nothing but lies & deceit, thinking of our leaders as fools. They give safe haven to the terrorists we hunt in Afghanistan, with little help. No more!
@realDonaldTrump

ट्रंप के इस ट्वीट से संकेत मिलते हैं कि पाकिस्तान की आतंकी संगठनों को संरक्षण देने की नीति पर अमेरिका की ओर से इस साल में शिकंजा कसा जा सकता है। इससे पहले भी इस मुद्दे पर ट्रंप प्रशासन की ओर से पाकिस्तान को कई बार फटकार लगाई जा चुकी है। 

ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, 'अमेरिका ने मूर्खतापूर्ण ढंग से बीते 15 सालों में पाकिस्तान को 33 अरब डॉलर की सहायता दी है लेकिन बदले में हमें झूठ और छल के अलावा कुछ भी नहीं मिला। हमारे नेताओं को मूर्ख समझा गया। वे आतंकियों को सुरक्षित पनाहगाह देते रहे और हम अफगानिस्तान में खाक छानते रहे। अब और नहीं।' 

बीते साल भी अमेरिका ने पाकिस्तान को कई बार आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी। अमेरिका ने कहा था कि पाकिस्तान को अपनी सरजमीं से संचालित होने वाले आतंकी संगठनों के प्रति अवश्य ही अपना रुख बदलना चाहिए और उनके खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करनी चाहिए। 
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!