
भारी पोकलेन मशीन की चपेट में आने से सोनी का पैर बुरी तरह जख्मी हो गया, वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए उठाया, उन्हें उठाकर सबसे पहले पुलिस की जीप में ले जाने की कोशिश की गयी, पर जीप स्टार्ट नहीं हुई। इसके बाद नगर निगम के अपर आयुक्त देवेन्द्र सिंह की कार से हॉस्पिटल ले जाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह कार भी स्टार्ट नहीं हुई।
तभी वहां मौजूद लोगों ने अपर आयुक्त की कार को धक्का भी लगाया, लेकिन कार स्टार्ट नहीं हुई, इसके बाद उन्हें पुलिस के वज्र वाहन में अस्पताल ले जाया गया, इस पूरे मामले में सवाल यह खड़ा हो गया कि आखिर इतनी बड़ी कार्रवाई में एम्बुलेंस क्यों मौजूद नहीं थी।
अतिक्रमण हटा रही मशीन ने टीआई को कुचल डाला pic.twitter.com/gMvkStU736— Bhopal Samachar (@BhopalSamachar) January 11, 2018