
कलेक्टर सुदाम खाडे ने निर्देश दिए हैं कि प्रशासन का जांच अमला अब भोपाल के सभी स्कूलों में जाकर स्कूल बसों का निरीक्षण करेगा। प्रशासन की इस टीम में एसडीएम, तहसीलदार, पटवारी, परिवहन विभाग और यातायात पुलिस के अधिकारी मौजूद रहेंगे। स्कूल बसों का फिजिकल वेरिफिकेशन के साथ उनके स्पीड गर्वनर, फिटनेस, बीमा सहित सुप्रीम कोर्ट गाईडलाइन के अनुसार जांच की जाएगी।
गौरतलब है कि तीन दिन पहले इंदौर में हुए हादसे के बाद कलेक्टर ने यह निर्देश जारी किए हैं। इससे पहले भी ऐसी ही जांच प्रशासन ने बसों की थी। उस दौरान सैंकड़ों बसे अनिफिट पाई गई थी। अब ये टीम स्कूलों में जाकर बसों की जांच करेगी।