भारत के हिंदू नेता प्रवीण तोगड़िया गायब, अहमदाबाद में हंगामा, हाईवे जाम | NATIONAL NEWS

नई दिल्ली। जेड श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त विश्व हिंदू परिषद (VHP) के कार्यकारी अध्यक्ष एवं हिंदू नेता प्रवीण तोगड़िया सुबह 10 बजे से गायब है। वो 62 वर्ष के हैं। इसी समय राजस्थान की श्रीगंगानगर पुलिस की टीम भी तोगड़िया की तलाश में अहमदाबाद पहुंची एवं गुजरात की सोला थाना पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई की। शुरूआत में कहा जा रहा था कि राजस्थान पुलिस PRAVEEN TOGADIA को ARREST करके ले गई है पंरतु पुलिस का कहना है कि तोगड़िया उन्हे उनके अवास पर मिले ही नहीं। प्रवीण तोगड़िया इस समय कहां है, किसी को नहीं पता। खबर फैलते ही अहमदाबाद में हंगामा शुरू हो गया है। लोगों ने हाइवे जाम कर दिया है। 

बताया जा रहा है कि RAJASTHAN की श्रीगंगानगर पुलिस की एक टीम 10 साल पुराने केस के सिलसिले में तोगडिया के खिलाफ एक वारंट लेकर अहमदाबाद पहुंची और GUJARAT की स्थानीय पुलिस के साथ टीम उनके आवास पर पहुंची। टीम का दावा है कि तोगडिया उन्हें नहीं मिले। मगर इसी दौरान वीएचपी कार्यकर्ताओं ने यह कहते हुए हंगामा शुरू कर दिया कि तोगडिया सुबह दस बजे से लापता है। बीजेपी प्रवक्ता जय शाह ने दावा किया कि तोगडिया को राजस्थान पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है। मामले को लेकर शाम को करीब 4 बजे वीएचपी कार्यकर्ताओं ने सोला पुलिस स्टेशन का घेराव करते हुए हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी। गुस्साए कार्यकर्ताओं के एक दल ने नारेबाजी करते हुए सरखेज-गांधीनगर हाईवे पर भी जाम लगा दिया और जल्द से जल्द तोगडिया को ढूंढने की मांग की। 

वीएचपी की गुजरात इकाई के प्रमुख महासचिव रंछोड़ भारवाड़ ने बताया कि हमारे कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगडिया के बारे में सुबह दस बजे से कोई जानकारी नहीं है। उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रशासन की है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें पक्के तौर पर नहीं पता कि उन्हें हिरासत में लिया गया है या नहीं। 

हंगामे के बीच राजस्थान पुलिस ने भी इस पर सफाई देते हुए कहा कि उनकी टीम द्वारा तोगडिया को हिरासत में नहीं लिया गया है। भरतपुर रेंज के आईजी पुलिस आलोक कुमार वशिष्ठ ने कहा कि राजस्थान पुलिस की टीम को वह अहमदाबाद में नहीं मिले इसलिए टीम बिना उनको वारंट दिए लौट आई। हिरासत में लेने की खबरों को उन्होंने अफवाह बताया।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!