कोलारस-मुंगावली में चिपकेंगे महिला अध्यापकों के मुंडन वाले पोस्टर्स | MP NEWS

भोपाल। मुंगावली और कोलारस के उपचुनाव (BY-ELECTION) ने शिवराज सिंह सरकार की नाक में दम करके रख दिया है। कड़कड़ाती ठंड में सरकार के दर्जनों के मंत्री और सैंकड़ों दिग्गज नेता दोनों विधानसभाओं के गांव में डेरा डाले हुए हैं लेकिन अब तक BJP की जीत सुनिश्चित नहीं हो पाई है। मुंगावली की दीवारों पर लिखा नारा 'अबकी बार सिंधिया सरकार' ने भाजपा को काफी परेशान कर रखा है। अब भोपाल में महिला अध्यापकों (MAHILA ADHYAPAK) के मुंडन वाले पोस्टर्स (MUNDAN POSTERS) लगाने की तैयारी है। सांसद JYOTIRADITYA SCINDIA ने इसे नारी का अपमान बताया है। 

बता दें कि मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनने से पहले भाजपा के नेताओं सहित सीएम कैंडिडेट उमा भारती और यहां तक कि तत्कालीन सांसद SHIVRAJ SINGH CHOUHAN जो अब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, ने लिखित में वादा किया था कि अध्यापकों को शिक्षकों के समान वेतन दिया जाएगा और शिक्षा विभाग में संविलियन किया जाएगा परंतु सरकार बनने के बाद उसकी मांगों को किस्तों में बांट दिया गया। नाराज अध्यापक पिछले 14 साल से वादा पूरा करने की मांग कर रहे हैं। इसी के चलते पिछले दिनों निराश महिला अध्यापकों ने भोपाल में मुंडन कराकर विरोध दर्ज कराया। 

कोलारस और मुंगावली में सीएम शिवराज सिंह से मुकाबला कर रहे सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया है। उन्होंने कई ट्वीट किए। एक ट्वीट में लिखा है कि: यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः शास्त्रो में लिखा है जहां नारियों की पूजा होती है, वहां देवता निवास करते हैं। वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का राज है जहां महिला शिक्षकों अपनी मांग के विरोध को लेकर मुंडन कराने पर मजबूर होना पड़ रहा है।

सिंधिया ने इसे नारी का अपमान बताया है। इधर अध्यापक भी गुस्साए हैं और उपचुनाव में सबक सिखाने का ऐलान कर रहे हैं। कांग्रेसी रणनीतिकार महिला अध्यापकों के मुंडन के पोस्टर्स बनवाकर दोनों विधानसभाओं में चिपकाने की तैयारी कर रहे हैं। इस तरह वो आम जनता के बीच संदेश देंगे कि मप्र की शिवराज सिंह सरकार में महिलाओं का किस तरह से तिरस्कार किया जा रहा है। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!