
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को इंदौर में कहा कि फिल्म पर प्रदेश सरकार पहले ही प्रतिबंध लगा चुकी है। सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म को देशभर में प्रदर्शित किए जाने के आदेश दिए हैं। कोर्ट के फैसले को लेकर हम सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे। उधर, करणी सेना के संरक्षक लोकेंद्र सिंह कालवी ने धमकी दी है कि सिनेमा हॉल मालिक फिल्म को रिलीज नहीं करें। वे तय कर लें दिवाली मनाएंगे या लंका जलवाएंगे।
गुजरात में प्रदर्शन, दों बसें फूंकीं
गुजरात के भुज, महेसाणा, भरूच एवं भावनगर में प्रदर्शन हुए। गांधीनगर और महेसाणा में दो बसों को जला दिया गया। अहमदाबाद, वडोदरा, राजकोट में थिएटर मालिकों ने फिल्म रिलीज न करने का निर्णय लिया है।