खांसी के कारण महिला की पसलियां टूट गईं | HEALTH NEWS

लोग सर्दी खांसी को हल्के में लेते हैं। कई बार खांसते-खांसते पसलियों में दर्द होने लगता है परंतु लोग ध्यान नहीं देते, लेकिन एक महिला को ऐसी खांसी (COUGH) हुई कि उनकी पसलियां तक टूट गईं। न्यू इंग्लैंड JOURNAL OF MEDICINE में छपी एक REPORT के मुताबिक, 66 साल की एक महिला जिनका नाम नहीं बताया गया है वह जुकाम (COLD) की शिकायत लेकर DOCTOR के पास गईं थी। 

उनको दो हफ्तों से सूखी खांसी हो रही थी और पेट में दाईं तरफ दर्द भी रहता था। डॉक्टर से पांच दिन तक दवाई लेने के बाद भी उनको कोई आराम नहीं मिला। जब छठे दिन वह डॉक्टर के पास पहुंचीं तो उनके पेट से लेकर पीठ तक गहरे लाल रंग का निशान पड़ा हुआ था। यानी उनकी हालत पहले से और खराब हो गई थी। इससे साफ हो गया था कि उनको कोई और परेशानी है। इसके बाद सीटी स्कैन करवाया गया, उससे पता लगा कि उनकी नौवीं पसली टूटी हुई है और बाकियों को भी कुछ नुकसान पहुंचा है। 

किस वजह से हुआ ऐसा? 
इसके बाद महिला के कुछ और TEST करवाए गए। उनसे पता लगा कि महिला को काफी वक्त से काली खांसी (HOOPING COUGH) हो रखी थी। बताया जाता है कि उसमें लोगों को अक्सर इतनी खांसी आती है कि उनकी पसलियों को भी नुकसान पहुंच सकता है। इसमें नाक बहना, आंखों से पानी आना, गला खराब रहना आदि एकसाथ या अलग-अलग हो सकता है। फिलहाल महिला का इलाज चल रहा है, उनको पूरा होने में अभी थोड़ा वक्त लगेगा। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!