GOOD NEWS: भारत दुनिया का 6वां रईस देश बना | NATIONAL NEWS

Bhopal Samachar
सुरभि जैन/नई दिल्ली। भारत दुनिया की सबसे धनी देशों की सूची में छठवें स्थान पर है। भारत की कुल पूंजी 8230 बिलियन डॉलर है। इस सूची में पहले स्थान पर अमेरिका है। यह जानकारी न्यू वर्ल्ड वेल्थ की एक रिपोर्ट के अनुसार है। 2017 में भारत ने 25 प्रतिशत की ग्रोथ हासिल की है। बता दें कि यह वो साल है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM NARENDRA MODI) ने नोटबंदी और जीएसटी जैसे कड़े फैसले लिए और अर्थशास्त्रियों ने दावा किया कि भारत की अर्थव्यवस्था को बर्बादी की ओर धकेल दिया गया है। 

रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के पास वर्ष 2017 तक 64584 बिलियन डॉलर की पूंजी थी। सूची में अगला स्थान चीन देश का है जिसके पास 24803 बिलियन डॉलर की पूंजी और तीसरे पर जापान जिसकी 19522 बिलियन डॉलर की पूंजी है। कुल पूंजी का मतलब होता है कि हर एक देश या शहर में सभी व्यक्तियों की निजी पूंजी। इसमें उनकी सभी परिसंपत्तियां (प्रॉपर्टी, नकदी, इक्विटी, बिजनेस पर होने वाला लाभ) शामिल हैं। हालांकि रिपोर्ट में दिये गये आंकड़ों से सराकरी फंड बाहर किये हुए हैं।

इस लिस्ट में चौथे स्थान पर यूनाइटिड किंगडम (9919 बिलियन डॉलर), पांचवे पर जर्मनी (9660 बिलियन डॉलर), सातवें पर फ्रांस (6649 बिलियन डॉलर), आठवें पर कनाडा (6393 बिलियन डॉलर), नौवें पर ऑस्ट्रोलिया (6142 बिलियन डॉलर) और दसवें पर इटली (4276 बिलियन डॉलर) की संपत्ति के साथ शामिल हैं।

रिपोर्ट में बताया गया है कि वैश्विक स्तर पर वर्ष 2017 में भारत बेहतरीन प्रदर्शन करने वाला देश रहा है। इसकी पूंजी वर्ष 2016 के 6584 बिलियन डॉलर से बढ़कर वर्ष 2017 में 8230 बिलिनय डॉलर हो गई है, जो कि 25 फीसद की ग्रोथ है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!