BSNL: अनलिमिटेड डेटा-कॉलिंग वाले प्लान बदले | PRE-PAID PLANS

बीएसएनएल ने अपने UNLIMITED CALL और DATA वाले PRE PAID RECHARGE PACK की वैधता बढ़ दी है। इन पैक में 186 रुपये, 187 रुपये, 349 रुपये , 429 रुपये, 485 रुपये और 666 रुपये वाले पैक शामिल हैं। अब UPGRADE के साथ, सरकारी टेलीकॉम कंपनी अधिकतम 129 दिन की वैधता वाला LATEST पैक ऑफर कर रही है, जिसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल, SMS और 1.5GB तक डेटा मिलता है। कंपनी द्वारा लिया गया यह फैसला JIO से चुनौती के चलते उठाया गया है। बता दें कि जियो पहले ही कम दाम वाले अनलिमिटेड वॉयस कॉल पैक ऑफर कर रही है।

बीएसएनएल के अपग्रेड पैक की बात करें तो, अब 186 रुपये, 349 रुपये और 429 रुपये वाले पैक में क्रमशः 28, 54 और 81 दिन के लिए 1 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलता है। वहीं 485 रुपये और 666 रुपये वाले पैक में क्रमशः 90 दिन और 129 दिन की वैधता के साथ 1.5 जीबी डेटा हर रोज़ मिलेगा।  गौर करने वाली बात है कि नए बीएसएनएल पैक में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी व रोमिंग कॉल ( मुंबई और दिल्ली को छोड़कर) के अलावा 100 एसएमएस हर रोज भी मिलते हैं। बाकी कंपनियों के अनलिमिटेड पैक में भी यही सभी सुविधाएं मिलती हैं।

बता दें कि बीएसएनएल के अलावा, रिलाइंस जियो 28 दिन की वैधता के साथ 149 रुपये में 1 जीबी डेटा प्रतिदिन दे रही है। इस पैक में अनलिमिटेड लोकल व एसटीडी और रोमिंग कॉल की सुविधा भी मिलती है। इसी तरह, 349 रुपये वाले जियो के पैक में भी 70 दिन की वैधता के सथ्यही सभी फायदे मिलते हैं। मुंबई की टेलीकॉम ऑपरेटर 198 रुपये में 28 दिन के लिए 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन ऑफर कर रही है जबकि498 रुपये वाले पैक में ये सभी फायदे 91 दिन के लिए मिलते हैं।

इसी महीने बीएसएनएल ने अपने नए जीएसएम मोबाइल सर्विस सब्सक्राइबर के लिए 2 जीबी मुफ्त डेटा वाला प्रमोशनल ऑफर लॉन्च किया था। यह ऑफर देश भर में 5 जनवरी से दिया जा रहा है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!