
फिल्म के डायरेक्टर रवि जाधव ने अपने ट्वीटर हैंडल से इसकी जानकारी दी है। उन्होंने अपनी खुशी का इजहार करते हुए लिखा हैः "बिना किसी कट के मिला 'ए' सर्टिफिकेट!!! VIDYA BALAN के नेतृत्व वाली सीबीएफसी की स्पेशल जूरी ने हमारी फिल्म को स्टैंडिग ओवेशन दिया!!! आपके इस सपोर्ट के लिए शुक्रिया।"
'न्यूड' मराठी फिल्म है, जिसमें एक न्यूड मॉडल की जिंदगी को दिखाया गया है। फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है, जिसमें नसीरूद्दीन शाह कुछ ऐसा कहते नजर आ रहे हैं, "बेटा कपड़ा जिस्म पर पहनाया जाता है, रूह पर नहीं...और मैं अपने काम में रूह खोजने की कोशिश करता हूं. समझ में आया..." वैसे भी इन दिनों बॉलीवुड से ज्यादा क्षेत्रीय सिनेमा में प्रयोग हो रहे हैं, जिन्हें पसंद भी किया जा रहा है।