
साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि अगले तीन से चार वर्षों में भारत में 100 करोड़ SMARTPHONE हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि भारत में डेटा की खपत अमेरिका और चीन में होनें वाली कुल खपत से भी ज्यादा है। कांत के साथ इस पैनल डिस्कशन में पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा भी शामिल थे। शर्मा ने बताया कि दुनिया को NEW BANKING MODEL भारत से मिलेगा।
नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने इंडिया डिजिटल समिट के एक कार्यक्रम के दौरान कहा है कि देश में करीब 400 मिलियन स्मार्टफोन यूजर्स हैं। आज भी देश के 85 फीसद स्मार्टफोन इंटरनेट की पहुंच से दूर हैं लिहाजा इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IOT) के लिए यहां एक बड़ा अवसर है। वर्ष 2025 तक इस अवसर के करीब 4.47 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने की संभावना है। आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस ही अकेला 2.04 लाख करोड़ रुपये के अवसर पैदा करने में सक्षम हैं।