जिस BANK में कलेक्टर हैं प्रशासक, उसमें 10 करोड़ का लोन घोटाला | CHHATARPUR MP NEWS

Bhopal Samachar
छतरपुर। जिला सहकारी बैंक की बड़ामलहरा शाखा (COOPERATIVE BANK BADAMALEHRA) में किसानों के नाम पर 10 करोड़ रुपए के लोन घोटाले का खुलासा हुआ है। बताया गया है कि समिति प्रबंधक इस LOAN SCAM के केंद्र में है जबकि बैंक प्रबंधन की भी मिली भगत है। चौंकाने वाली बात तो यह है कि कलेक्टर रमेश भंडारी, (RAMESH BHANDARI, IAS) बैंक के प्रशासक हैं। उंगलियां COLLECTOR की तरफ भी उठ रहीं हैं। मामले में बड़े स्तर पर जांच की जरूरत समझी जा रही है। 

बीरो समिति के प्रबंधक लल्लू अवस्थी ने किसानों के नाम पर किसान क्रेडिट कार्ड बनवाकर करोड़ो रुपये किसानों के नाम स्वीकृत करा लिये और बड़ामलहरा ब्रांच के मैनेजर एवं जनरल मैनेजर वाईके सिंह से पास कराकर किसानों के बजाय बैंक कर्मचारियों के खाते में लाखों रुपये डाल दिये, जबकि लोन किसानों के नाम पास किया गया था।

ऐसे सैकड़ों किसानों के नाम पर बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों ने करोड़ों की राशि को ठिकाने लगा दिया, घोटाला उजागर होने के बाद भोपाल से आई टीम मामले की जांच में जुटी है, जिसने अभी तक करीब 43 किसानों के नाम फर्जीवाड़ा कर ढाई करोड़ का घोटाला किये जाने की बात मानी है। हैरानी इस बात की है कि जिला सहकारी बैंक में कलेक्टर रमेश भंडारी प्रशासक हैं, उसके बाद भी इतना बड़ा घोटाला हो जाना समझ से परे है और अब कलेक्टर घोटाले से अपना बचाव कर रहे हैं, जबकि इस घोटाले में छोटी मछली से लेकर बड़ी मछलियों के शामिल होने की बात सामने आ रही है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!