
आंध्रप्रदेश के रहने वाले 29 साल के संगीथ कुमार ने यह चौंकाने वाला दावा किया है। डेक्कन क्रॉनिकल अखबार ने उसके इस बयान को प्रकाशित किया है। संगीथ का दावा है कि 1988 में ऐश्वर्या राय ने आईवीएफ के जरिए लंदन में उन्हें जन्म दिया था। संगीथ का कहना है कि उनकी परवरिश विशाखापट्टनम के जिले चोड़वरम में हुई है।
अब अभिषेक के साथ नहीं रहतीं ऐश्वर्या राय
युवक संगीथ कुमार ने इस बात का दावा भी किया कि ऐश्वर्या राय अपने पति अभिषेक बच्चन से अलग हो चुकीं हैं। वो इन दिनों अकेले रह रहीं हैं, इसलिए मैं चाहता हूं कि वो अपने बेटे के साथ मैंग्लोर में रहे। मुझे उनसे अलग हुए 27 साल हो चुके हैं, मैं नहीं चाहता कि उनके बिना रहूं।