
बैठक में इस बात को लेकर विशेष चर्चा हुई कि बरसाना की इस सांस्कृतिक, पारंपरिक और ऐतिहासिक होली को और भव्य रूप कैसे दिया जाय। बता दें कि योगी सरकार दीवाली के बाद होली को भी भ्वय रुप देने की तैयारी करने जा रही है। सरकार की तरफ से इस बार 21, 22, 23 और 24 फरवरी को होली के कार्यक्रम होंगे।"
कौन है लक्ष्मीनारायण चौधरी
लक्ष्मीनारायण चौधरी मथुरा की छाता विधानसभा सीट से विधायक हैं। इसके साथ ही सीएम योगी की कैबिनेट में धर्मार्थ कार्य एवं संस्कृति मंत्री का पद संभाल रहे हैं।
बरसाने की होली को बनाएंगे भव्य
पर्यटन महानिदेशक एवं प्रमुख सचिव (सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा, प्रदेश सरकार ने छोटी दीपावली को अयोध्या में मनाया था, जिसमें 1.71 लाख दीये जलाकर एक रिकॉर्ड स्थापित किया गया और विदेशों से रामलीला के कलाकारों के जरिए मंचन किया गया। इस बार योगी सरकार ने बरसाने की विश्वप्रसिद्ध होली को भव्य बनाने का फैसला किया है।