गुजरात: नाराज डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने नहीं लिया विभागों का चार्ज | NATIONAL NEWS

अहमदाबाद। गुजरात में नई सरकार का शपथ ग्रहण होने के कई दिन बाद भी उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने आवंटित विभागों का कार्यभार नहीं संभाला है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक सूत्र ने बताया कि उन्होंने उन्हें आवंटित किए गए विभागों को लेकर अपनी नाराजगी के बारे में पार्टी नेतृत्व को अवगत करा दिया है।राज्य की पिछली सरकार में पटेल के पास वित्त और शहरी विकास जैसे महत्वपूर्ण विभाग थे लेकिन इस बार उन्हें सड़क एवं भवन और स्वास्थ्य जैसे विभाग आवंटित किए गए हैं। 

गुजरात में भाजपा सरकार के गठन के बाद गत 28 दिसम्बर को विभागों के बंटवारे में पटेल को इन दो विभागों के अलावा चिकित्सा शिक्षा, नर्मदा, कल्पसार और राजधानी परियोजना का प्रभार भी दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि उपमुख्यमंत्री ने आज तक इन विभागों का प्रभार नहीं संभाला है। इस बार वित्त मंत्रालय सौरभ पटेल को आवंटित किया गया है जबकि गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने शहरी विकास विभाग खुद के पास ही रखा है।

पटेल की पार्टी से ‘‘नाखुशी’’ के बारे में जब मीडिया ने सीएम रूपाणी से सवाल किया, तो वे बिना कोई जवाब दिए चले गये। गुरुवार को विभागों के बंटवारे के बाद नितिन पटेल मीडिया ब्रीफिंग में कुछ नहीं बोले थे और जल्दी चले गये थे। उस समय रूपाणी ने कहा था कि यह सच नहीं है कि वित्त विभाग संभालने वाले मंत्री कैबिनेट में नम्बर दो है। नितिन पटेल हमारे वरिष्ठ नेता है और वे नम्बर दो बने रहेंगे।
  

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!