
यह वीडियो भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (NARENDRA MODI RAILY) की सभा के कुछ घंटे पहले का बताया जा रहा है। वायरल वीडियों में खाड़िया जमालपुर के प्रत्याशी लोगों से कह रहे है कि प्रधानमंत्री की सभा से एक घंटे पहले पूरे क्षेत्र में एक बाइक रैली की जायेगी। जिसमें 4 हजार से 5 हजार वाहन होने चाहिए। जो लोग वाहन लेकर आएंगे उनके वाहन के पेट्रोल का पूरा खर्च टोकन के आधार पर चुकाया जायेगा।
वीडियो में भूषण भट्ट ने चुनाव आयोग की ऐसी की तैसे कहते हुए कहा कि मैं चुनाव को कुछ नहीं समझता, उसे जो करना है करे। बाइक रैली के बाद प्रधानमंत्री की सभा में सबको आना है। प्रधानमंत्री की सभा में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। जमालपुर , खाडिया, बेहरामपुरा, रायखड़ सहित क्षेत्रों में से भारी संख्या में लोग आने चाहिए। इसकी लिस्ट तैयार कर जो भी आयेगा उसका पूरा खर्च उठाया जायेगा।