
राहुल गांधी से इस तरह की उम्मीद कम से कम भाजपा को तो कतई नहीं रही होगी। राहुल के ट्वीट का हिंदी अनुवाद कुछ इस तरह होगा:
स्नेही गुजरातीजन, नमस्कार, तुमने मुझे सहारा दिया, स्वागत किया, प्यार और सम्मान दिया। मुझे और कांग्रेस को आशीर्वाद देने के लिए मैं हमेशा आपका ऋणी रहूंगा। गुजरात के उज्जवल भविष्य के लिए हम हमेशा आपके साथ रहेंगे।
धन्यवाद गुजरात
बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने पूरे आत्मविश्वास के साथ दावा किया गया कि गुजरात में कांग्रेस की लहर चल रही है और इस बार चौंकाने वाले परिणाम आएंगे। दोपहर में पीएम नरेंद्र मोदी ने बड़ी भावुक अपील करते हुए पहले गुजराती और फिर अंग्रेजी में लिखा था कि गुजरात के करोड़ों लोगों की जिंदगी संवारने के लिए मैने अपनी जिंदगी दांव पर लगा दी।