MPPSC ने परीक्षा केलेण्डर 2018 जारी किया | Exam/Interview Calendar 2018

भोपाल। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। राज्य सेवा परीक्षा के आवेदन दिसंबर में शुरू होंगे एवं अंतिम चयन परिणाम परिणाम दिसंबर 2018 में घोषित किए जाएंगे। बता दें कि लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा राज्य वन सेवा परीक्षा, राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा एवं चिकित्सा सेवा परीक्षा की तारीखें भी घोषित कर दी गईं हैं। 

एमपीपीएससी की ओर से जारी परीक्षा केलेण्डर 2018 के अनुसार प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन दिसम्बर 2017 में भरे जाएंगे। जबकि प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन फरवरी 2018 में किया जाएगा। इस परीक्षा के परिणाम मार्च में घोषित कर दिए जाएंगे। 

मुख्य परीक्षा का आयोजन जुलाई 2018 में किया जाएगा। अक्टूबर के महीने में मुख्य परीक्षा के परिणाम जारी किए जाएंगे। अक्टूबर/नवम्बर माह में साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा और दिसम्बर 2018 में चयन सूची जारी कर दी जाएगी। इसी प्रकार कुछ अन्य परीक्षाओं की तारीखें भी घोषित की हैं जिनमें प्रमुख हैं: 
राज्य सेवा परीक्षा / State service examination,
राज्य वन सेवा परीक्षा 2018 / State Forest Service Examination,
राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2018 / State Engineering Services Examination,
चिकित्सा सेवा परीक्षा 2018 / Medical Services Examination,

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !