
मामला खंडवा जिले के जावर गांव का है। जहां मंगलवार को ग्रामीणों ने सड़क का निर्माण न होने से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार चौहान के काफिले को घेराव कर लिया। गांववालों ने प्रदेश अध्यक्ष से मिलकर बताया कि, नए रेलवे ब्रिज से निकलने वाले मेन रोड की लगभग एक किलोमीटर यह सड़क जर्जर है। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि, जरा सी बारिश हुई तो भी सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाती है। इससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बरसात के पहले पीसीसी सड़क निर्माण कराए जाने की बात कही गई थी, लेकिन इस ओर जनप्रतिनिधि और प्रशासन का ध्यान इस तरफ नहीं गया। ग्रामीणों का कहना है कि, कई बार सरपंच व सचिव का ध्यान दिलाया गया, लेकिन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है। सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने लोगों से मिलकर समस्या सुनी और जल्द ही सड़क निर्माण कराने का आश्वासन दिया।