
कांग्रेस विधायक सुन्दर लाल तिवारी ने किसान आत्महत्या के मामले में निकाले गये जुलूस के दौरान उन्होंने कलेक्टर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों पर ये अभद्र टिप्णणी की। किसान आत्महत्या के मामले में गुढ़ विधायक सुन्दर लाल तिवारी के नेतृत्व में शनिवार को जुलूस के साथ प्रदर्शन किया गया। जहां सभा को संबोधित करते हुए विधायक ने कलेक्टर व एसपी को मुख्यमंत्री का पालतू कुत्ता बताया।
गौरतलब है कि भुंडी गांव के किसान गोकुल पाल ने इसी साल 13 दिसंबर को खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। किसान की मौत पर किसान कांग्रेस ने मुआवजे के तौर पर 10 लाख रुपये की मांग की थी। जिस पर कांग्रेस ने शनिवार को कलेक्ट्रेट के सामने धरना प्रदर्शन किया।