
मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को हिंदी में दक्ष करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने पहली बार 'हिंदी ओलंपियाड" का आयोजन किया है। इसके तहत 7वीं और 8वीं के विद्यार्थी हिंदी ग्रामर सीखेंगे और इसकी परीक्षा होगी। विजेताओं को प्रमाण-पत्र और पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
योजना के मुताबिक दोनों कक्षाओं के बच्चों को हिंदी ग्रामर में दक्ष किया जाएगा। योजना के तहत पहली परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थी ही दूसरी परीक्षा में शामिल हो पाएंगे। मंत्री शाह का कहना है कि इससे हिंदी पढ़ने में बच्चों की रुचि बढ़ेगी, ज्ञान में वृद्धि व तर्कशक्ति भी बढ़ेगी। इसका फायदा प्रतियोगी परीक्षाओं में मिलेगा।