अतिथि शिक्षकों दिया धरना: रैली निकालकर दी चेतावनी | EMPLOYEE NEWS

सीधी। अतिथि शिक्षक संघ द्वारा  अपनी मांगो को लेकर कल विधिका भवन सीधी मे एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन व शहर मे रैली निकाल कर जन मानस को अपनी व्यथा सुनाया गया इसके बाद कलेक्टर को मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया तथा अतिथि शिक्षक भाजपा कार्यालय मे पहुँच कर प्रदेश महामंत्री अजय सिंह व भाजपा जिलाध्यक्ष लालचंद गुप्ता को ज्ञापन सौंपा गया। धरना-प्रदर्शन मे भारी संख्या मे जिले के अतिथि शिक्षक शामिल हुए तथा सभी ने कसम खाई की यदि सरकार द्वारा अतिथि शिक्षकों के नियमितीकरण हेतु कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए तो आने वाले विधानसभा चुनाव में कोई भी अतिथि शिक्षक व उनके परिवार के लोग भाजपा को वोट नही देगे। 

जिलाध्यक्ष रविकांत गुप्ता ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार हमारी मांगों को नही पूरा करेगी तो जिले प्रत्येक अतिथि शिक्षक गांव मे सरकार की शिक्षा व शिक्षक विरोधी नीतियों से अवगत करायेगा। उनके द्वारा आगे कहा गया है कि जिले की शिक्षण विहीन शालाओ में शिक्षण कार्य सम्पन्न करा रहे अतिथि शिक्षकों को कई माह से मानदेय नही मिला। कार्य दिवस के मान से नाममात्र के मानदेय पर अतिथि शिक्षक एक सहायक अध्यापक, अध्यापक की भाॅति शिक्षण कार्य नियमित रुप से कर रहे है। बाबजूद इसके हर माॅह अतिथि शिक्षकों को मानदेय नही दिया जाता है। जिससे उनके बीबी बच्चो के  सामने आर्थिक संकट के बादल मडरा रहे है। अपने परिवार का भरण पोषण के लिये उन्हे दो चार होना पडता है। म.प्र.सरकार के  शिक्षा विभाग ने अतिथि शिक्षकों को ऑनलाइन प्रक्रिया के बुने हुए जाल में उलझा दिया गया था जिससे अतिथि शिक्षकों का आर्थिक व मानसिक रूप से परेशान होना पड़ा | और कई अनुभवी अतिथि शिक्षक को बाहर  होना पड़ा। और बाद मे अनलाइन प्रक्रिया को बिना किसी सूचना के बंद कर दी गई ।

भोपाल मे होगा विशाल आन्दोलन 
अतिथि साथियों अतिथि शिक्षक संघर्ष समिति म.प्र. के आह्वान पर 28 दिसम्बर से स्थान शांहजानी पार्क भोपाल मे जिले  भर के अतिथि शिक्षक   अपनी मांग विभागीय परीक्षा को पूर्ण कराने को एकात्रित होगे । अतिथि शिक्षक संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष शाशांक द्विवेदी ने कहा कि अब प्रदेश के अतिथि शिक्षक सरकार को जनसमूह दिखायेगे। अभी तक सरकार ने अतिथि शिक्षकों को  खंडित , विभाजित रुप मे संख्या भोपाल आंदोलन मे पहुंचने के लिए षडयंत्र रच  रही थी जिसका लाभ सरकार ने उठाया है, अतिथि शिक्षक भोपाल आंदोलन मे अपने हक और अधिकार की लड़ाई के लिये जायेगे क्योंकि संविदा शिक्षक की भर्ती मे दस  लाख फार्म में मैरिड बनने पर अनुभव का लाभ न मिलने पर  सभी अतिथि शिक्षक  बाहर हो जायँगे ।इशिलिय सरकार को अपनी शक्ति का अहसास कराने हेतु 28 दिसम्बर को भोपाल आंदोलन की तैयारी में सभी अतिथि शिक्षक   भोपाल आंदोलन में साथ देकर अपने सम्मान को बचाने हेतु कर्म पथ पर लगातार ब्लॉकों के दौरे के क्रम दिन रात एक कर अपने लक्ष्य पर अडिग होगे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !