बंद कमरे में बहू के साथ था जेठ, तभी पति आ गया | crime news

भोपाल। मध्यप्रदेश के सीहोर में हुए एक अंधे कत्ल का पर्दाफाश हो गया है। इस हत्याकांड की साजिश मृतक के छोटे भाई ने ही रची थी। प्लानिंग के तहत उसने सुपारी किलर्स को हायर किया और बड़े भाई का ना केवल मर्डर करवाया बल्कि उसकी लाश को क्षत विक्षत करके फिंकवा दिया ताकि पहचान ना हो पाए लेकिन पुलिस की जांच में सारी कहानी सामने आ गई। आरोपी का कहना है कि उसके बड़े भाई ने उसी की पत्नी के साथ रिलेशन बना लिए थे। उसने खुद दोनों को बिस्तर पर देखा तो खून खौल उठा। 

8 दिसम्बर को रेंहटी थाने के बोरदा खेडा स्थित नहर के किनारे पुलिस को एक क्षत-विक्षत अज्ञात लाश मिली। जांच में मालूम चला कि यह लाश रेंहटी निवासी 35 वर्षीय दिनेश सेन की है। सूचना के बाद लाश की शिनाख्त करने पहुंचे मृतक के छोटे भाई अनिल सेन पुलिस के सामने बेहोश हो गए। तब तक पुलिस के लिए यह हत्या एक ब्लाइंड मर्डर ही था। मगर जैसे जैसे पुलिस की पड़ताल आगे बड़ी तो शक की सुई उसके छोटे भाई अनिल के इर्द गिर्द ही आकर ठहर गई।

रेंहटी थाना पुलिस ने आरोपी से सख्ती से पूछताछ की वह आखिर टूट गया और फिर उसने जो सच बताया तो उसे सुनकर पुलिस भी अवाक रह गई। आरोपी अनिल ने बताया कि उसने एक दिन अपनी आँखों से जब अपनी पत्नी के साथ अपने बड़े भाई को हमबिस्तर देखा तो मन विचलित हो गया। बस मन बना लिया की भाई की दुष्टता का बदला लेना है।

फिर छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की हत्या की सुपारी 2 लाख में सलकनपुर निवासी सुपारी किलर बलराम केवट को देकर तय किया और एडवांस में 10 हजार रूपये भी दे दिए। बस फिर क्या था आरोपी बलराम केवट 6 दिसंबर को अनिल के घर पहुंचा और उसके बड़े भाई दिनेश सेन अपनी बाइक बैठाकर रेंहटी थाने के बोरदा खेडा स्थित नहर के किनारे ले गया और वहां उसकी हत्या करके क्षत-विक्षत लाश को फेंककर रफूचक्कर हो गया।

आख़िरकार लाश की सूचना पर 8 दिसम्बर को रेंहटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। अज्ञात लाश की शिनाख्ती हुई और फिर दरकते समाज की इस काली दास्तान का पूरा सच सामने सका। जिले के एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने इस हत्या कांड का खुलासा किया।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!