वार्षिक राशिफल 2018: तुला राशि (रा,री,रु,रे,रो,ता,ती,तू,ते) | Rashifal 2018 in Hindi Libra/Tula

इस बार यह राशि के शनि की साढ़ेसाती के प्रभाव से मुक्त हो चुकी है। इसका प्रभाव निश्चित रूप से इस राशि वालो के जीवन मे दृष्टिगोचर होगा। तुला राशि वाले अधिकतर सामाजिक होते हैं। जब इनकी कुंडली मे शनि ग्रह बिगड़ता है तो इन्हे समाज, जनता, वाहन सम्पत्ति से तकलीफ आती है। शनि के सुधरने पर इन्ही चीजो से इन्हे भरपूर लाभ होता है। इस राशि वालों के लिये 2018 शुभ परिणाम देने वाला है। राहु केतु इस समय चतुर्थ और लाभ भाव मे आ चुके हैं। राहु राज्य स्थान मे नौकरी रोजगार राजनीति मे वृद्धि करेगा आकस्मिक पद लाभ भी हो सकता है। चतुर्थ भाव का केतु वाहन, भवन सम्बंधी कार्यो मे कष्ट दे सकता है। आपको खानपान मे ध्यान देना होगा। आपका स्थान परिवर्तन भी हो सकता है। आपको मातृकष्ट का भी योग बनसकता है। तुला राशि के लिये गुरु की स्थिति अशुभ रहती है। लग्न मे गुरु की स्थिति किसी रोग या शत्रु संकट का संकेत दे रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों से सतर्क रहें, उदर विकार से बचने के लिये खानपान का ध्यान रखें। भाई बंधुओं से कष्ट का योग, ज्यादा दया, परोपकार से दूर रहेंगे तो संकटों से बच पायेंगे। सफलता लेकर आयेगा, परिवार मे मांगलिक कार्य हो सकते है अविवाहितो के लिये विवाह का योग बनेगा।

महिलाओं के लिये
यह वर्ष इस राशि की महिलाओ के लिये अच्छी सफलता देने वाला है मांगलिक कार्यों के प्रबल योग बनेंगे, आप अविवाहित है तो विवाह के योग बनेंगे,यदि आप किसी प्रेम सम्बन्ध मे है तो प्रेम विवाह मे सफलता के योग बनेंगे, समाज मे अनजान लोगो से दूरी बनाकर रखें,भूलकर भी किसी की जमानत आदि न दे अन्यथा कष्ट हो सकता है, नौकरी रोजगार मे अचानक सफलता  प्राप्त होगी,लम्बी यात्राओं के योग,किसी विवादित प्रकरण मे सफलता के योग,आर्थिक क्षेत्र मे आपके लिये अच्छी ख़बर है इस वर्ष आपकी आय के स्त्रोतो मे वृद्धि होगी।

व्यापारी वर्ग
इस राशि के व्यापारियों के लिये इस वर्ष थोड़ी आर्थिक परेशानी हो सकती है वित्तीय स्थिति डांवाडोल रहेगी,आर्थिक क्षेत्र मे सावधानी बरतें, बाहरी क्षेत्र के व्यापार से अच्छी सफलता प्राप्त होगी दूर के व्यापारियों से मदद मिलेगी ,यात्रा फलित होगी,प्रतिद्वंदिता मे सफलता प्राप्त होगी,शत्रु परास्त होंगे,नवीन कार्यों का विस्तार होगा,साझीदारी से जुड़े कार्यों मे सफलता के योग,वित्तीय प्रबंधन मे सफलता का योग,आपके कार्यों मे अधिनस्थ लोगो से मदद का योग,नये कामों की शुरुआत भी हो सकती है,आर्थिक क्षेत्र मे अपने विदेशी और अनजान  लोगो से मदद मिलेगी,कामकाज मे वृद्धि के योग,नई योजनाओं का विस्तार होने का योग है,समय शुभ है,इसका लाभ उठाए।

कर्मचारी वर्ग
इस वर्ग के लिये यह वर्ष थोड़ा अत्यंत अनुकूल  है,विवादों से खात्मा होगा,कोर्ट कचहरी के कार्यों मे  परिश्रम  सफल होगा,भाग्य से पदोन्नति के योग,शत्रु पक्ष के षडयंत्र,रोग आदि से राहत मिलेगी स्वयं के कार्यक्षेत्र मे उन्नति और प्रतिष्ठा वृद्धि के योग,किसी पुराने प्रकरण मे निर्णय आपके पक्ष मे हो सकता है,कोई पुरानी जाँच या शिकायत का निपटारा आपके पक्ष मे होगा,इस वर्ष आपका स्थान परिवर्तन का पूर्ण योग है यह कार्य कर्मक्षेत्र मे आपकी पदोन्नति के बाद हो सकता है।

विद्यार्थी वर्ग
प्रतियोगि परीक्षार्थी,विधार्थियों के लिये यह वर्ष शुभ रहेगा,मेहनत  से अनुकुल परिणाम प्राप्त होंगे गलत लोगो की संगतों से दूर रहें, हपंचमेष शनि की पराक्रम भाव मे स्थिति  शिक्षा सम्बंधी कारणों से यात्रा का संकेत दे रहा है,अपने बुद्धि विवेक पर अमल करें,आलस्य ,विलासिता,प्रेम सम्बन्ध दोस्ती यारी आपके लिये हानिकारक है इन सबसे बचें यदि इस वर्ष आप बेहतरीन परिणाम चाहते है तो एकाग्रचित्त रहें और कड़ी मेहनत करें।

स्वास्थ्य
इस वर्ष स्वास्थ्य की दृष्टि से आपको लिये सामान्य परिणाम प्राप्त होंगे,पेटदर्द, पैरो मे दर्द, पेट या आमाशय से जुड़ी तकलीफ हो सकती है। आहार विहार मे सुधार रखने से ही लाभ होगा,यह वर्ष आपके स्वास्थय के दृष्टिकोण से थोड़ा मिलाजुला रहेगा।

वास्तु और दिशा
इस राशि के लिये उत्तर ठीक नही होती खासकर इस वर्ष इस दिशा मे यात्रा आदि से बचें। दक्षिण पश्चिम दिशा मे जाकर किया गय़ा कार्य अत्यंत शुभ तथा सफल परिणाम देगा। हो  सकता है आपके लिये पश्चिमी दिशा की यात्रा आपका भाग्य खोल दे।

पूजा पाठ, इष्ट आराधना
आपके इष्ट देव महाकाली और कालभैरव है, इनकी सेवा से आपके सभी मनोरथ सिद्ध होंगे। शनि सम्बंधित सभी शुभ फल के लिये आपको कालभैरव की पूजा करनी चाहिये।
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !