
महिलाओं के लिये
यह वर्ष इस राशि की महिलाओ को सफलता के नये रास्ते दिखायेगा, नवीन कार्यों मे सफलता का योग, नौकरी के प्रयास सफल होंगे, विवाह योग्य महिलाओं के लिये शुभ समय, विवाह वैसे भी स्थान परिवर्तन करता है, आपका कही दूरस्थान मे सम्बंध के योग बनेंगे।
व्यापारी वर्ग
इस राशि के व्यापारियों के लिये समय शुभ है, आपके कार्यों मे आपको सरकार का सहयोग मिलेगा, नये कामों की शुरुआत भी हो सकती है, कामकाज मे वृद्धि के योग।
कर्मचारी वर्ग
इस वर्ग के लिये यह वर्ष अत्यंत अनुकुल है, पदोन्नति या खुद के कार्य मे सफलता का योग, वरिष्ठ अधिकारियों से सहयोग मिलेगा। स्थान परिवर्तन हो सकता है।
विद्यार्थी वर्ग
यह वर्ष आपके लिये विशेष लाभकारक होगा, शिक्षा के क्षेत्र मे आ रही रूकावटे दूर होगी, प्रतियोगी परीक्षा आदि मे सफलता का योग, रास्ता साफ है इस वर्ष दिल लगाकर पढ़ाई करें।
स्वास्थ्य
यह वर्ष आपके स्वास्थय को अत्यंत अनुकुल रखेगा, पुराने रोगों मे सुधार भी होगा, आप थोड़े से प्रयास और उत्तम आहार विहार से अपना स्वास्थय सुधार कर अपनी फिटनेस को सही कर सकते है।
वास्तु और दिशा
इस वर्ष आपके सभी ग्रह अत्यंत अनुकुल स्थिति मे है उत्तर दिशा आपके लिये विशेष लाभदायक है, इस दिशा मे जाकर आप भाग्य से विशेष लाभ प्राप्त कर सकते है।
पूजा पाठ, इष्ट आराधना
साइँ बाबा, भगवान दत्तात्रेय की पूजा आपको विशेष लाभ देंगी, इसके अलावा आप हनुमानजी की भी विशेष पूजा करें।
प.चंद्रशेखर नेमा"हिमांशु"
9893280184,7000460931