
कदम ने कहा कि हम इस मुद्दे को अभी से इसलिए उठा रहे हैं, ताकि बड़े रिटेलर्स और कंज्यूमर्स को बदलाव के बाद होने वाली तैयारी के लिए पूरा समय मिल जाए। सरकार अगले कुछ दिनों में बेवरेज मैन्यूफेक्चरर्स और इंडस्ट्रियल लीडर्स के साथ बैठक करेगी। उनसे पर्यावरण के अनुकूल विकल्प तलाशने के लिए कहा जाएगा।
बताया जा रहा है कि सरकार राज्य को पूरी तरह प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में काम कर रही है। प्लास्टिक पाबंदी से जुड़े कानून में नियमों का उल्लंघन करने वालों को 3 से 6 महीने तक की सजा हो सकती है।
तीन और पांच सितारा होटलों में भी पानी के लिए प्लास्टिक की बोतलों के इस्तेमाल पर रोक होगी। कदम ने कहा कि प्लास्टिक की बोतल के विकल्प के तौर पर कांच की बोतलों का इस्तेमाल हो सकता है। इसके अलावा अन्य विकल्पों पर भी विचार किया जा रहा है। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को चार महीने का समय दिया गया है।