
यूनिवर्सिटी परीक्षा फार्म भी नहीं भर पाए
जेयू द्वारा बीए, बीएससी, बीएससी होम साइंस, बीकॉम पहले सेमेस्टर एटीकेटी, तीसरे व पांचवें सेमेस्टर और पीजी तीसरे सेमेस्टर रेगुलर व एटीकेटी छात्रों के परीक्षा फार्म भरे जा रहे हैं लेकिन मंगलवार को एमपी ऑनलाइन का सर्वर डाउन होने के कारण यूजी के छात्र परीक्षा फार्म नहीं भर सके। इस बात काे लेकर छात्रों ने डीआर राजीव मिश्रा के कार्यालय में हंगामा किया।
छात्रों को यहां से आईटी के नोडल अधिकारी संजय बरतरिया के यहां भेजा गया। यहां भी छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना था कि परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तारीख 10 नवंबर है। इस तारीख तक फार्म नहीं भर पाए तो उन्हें विलंब शुल्क देना पड़ेगा। डीआर राजीव मिश्रा का कहना था कि अभी परीक्षा फार्म भरने के लिए छात्रों के पास समय है। यदि छात्र फार्म नहीं भर पाएंगे तो तारीख बढ़ा दी जाएगी।